बांका, जून 17 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के चौतरा गांव के बिंद टोला समीप लखना बहियार में बांस के खंभे पर मौत बनकर बिजली का तार लटक रहा है। सरकार एक तरफ किसानों के खेतों तक बिजली उपलब्ध करा रही है। वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग की कुव्यवस्था से कुछ जगहों पर बिजली पोल उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे विभाग के खिलाफ किसानों में रोष व्याप्त होने लगा है। विद्युत विभाग की उदासीनता से कभी भी हादसे का शिकार होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। किसानों के बोरिंग तक बिजली पोल सहित अन्य उपकरण नहीं पहुंचाने से किसान सिंचाई के लिए बांस और खंभे के सहारे बिजली तार दौड़ाने को मजबूर हो रहे हैं। चौतरा के लखना बहियार में कई जगहों पर विद्युत तार जमीन से सटी हुई है। जो किसी खतरे से खाली नहीं है। किसानों ने बताया कि कृषि कनेक्शन देने के पहल...