बगहा, जून 8 -- चौतरवा, एक संवाददाता। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चौतरवा थाना की पुलिस ने चलाया। हजारों रुपये जुर्माना मद में वसूल किया गया। थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया की वाहन जांच के दौरान डिफाल्टर वाहन चालकों से हजारों रुपया फाइन के रूप में वसूली किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया की असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिये पुलिस पूरी तरह तत्पर है। और पुलिस जगह बदल बदल लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। उन्होंने बताया की बकरीद को देखते हुवे जांच व छपेमारी की प्रक्रिया लगातार जारी है। वाहन जांच से सरकार को राजस्व की वसूली हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...