बगहा, अक्टूबर 22 -- चौतरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में सोमवार की रात्रि हुई आगलगी की घटना में चार घर व लगभग एक लाख रुपया नगद सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गई। घटना की पुष्टि करते हुवे थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह व मुखिया रौशन तिवारी ने बताया की सोमवार की रात्रि अचानक हुई आगलगी की घटना में बसवरिया पंचायत के करजनिया गांव में हुई आगलगी में रामाधार साह व मु मनतुरी का घर सहित घर में रखे लाखों की संपति जलकर खाक हो गई। वही दूसरी तरफ इंग्लिशिया पंचायत के जैनी टोला गांव में हुई आगलगी की घटना में बिक्रम महतो व प्रेम महतो का घर जलकर खाक हो गया। वहीं आगलगी की घटना में प्रेम महतो का लगभग एक लाख रुपया नगद भी जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया की भैंस बेचकर घर में रुपया रखे थे जो आगलगी में जल गया । वहीं दूसरी तरह बिक्रम महतो का घर ...