बगहा, नवम्बर 12 -- चौतरवा। एक संवाददाता।चौतरवा रतवल मुख्य मार्ग पर चौतरवा तिरहुत नहर के पानी से एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है।थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली की तिरहुत नहर चौतरवा में पानी के अंदर एक बाइक लावारिस हालत में पड़ी हुई है जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसआई मुकेश कुमार के द्वारा जांच पड़ताल किया गया और पानी के अंदर से बाइक को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया की पानी के अंदर से लावारिस हालत में एक हीरो बाइक निकाला गया हैं जिसपर यूपी का नंबर दर्ज है उन्होंने बताया की बाइक पर दर्ज नंबर के आधार पर बाइक की पहचान करने में पुलिस जुडी हुई है ताकि यह पता चल सके की बाइक कैसे और किस तरह नहर के पानी में लावारिस हालत में पहुंचा है।पुलिस मामले की जांच में जुडी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...