संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। मच्छर जनित बीमारियों पर चौतरफ़ा वार से ये पूरी तरीके से नियंत्रित हो गई हैं। जिले में जहां जेई और एईएस जैसी बीमारी पर काबू पा लिया गया है तो वहीं अब मच्छर जनित बीमारियों पर लगभग नियंत्रण हो गया है। समय पर इलाज हो जाने से मच्छर जनित संक्रामक बीमारियों की वजह से मौत लगभग नियंत्रित हो गई है। फिर भी बरसात के मौसम में डेंगू का कहर दिखाता है। लेकिन उसके भी मरीज ज्यादातर बाहर से ही आ रहे हैं। पूर्वांचल में सबसे भयावह स्थिति जापानी इन्सेफेलाइटिस की थी। इस बीमारी में लगभग 30 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती थी और इतने प्रतिशत लोग ही विकलांगता का दंश झेलते थे। टीका और समय पर इलाज दोनों ने इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। जनपद में एईएस बीमारी के मरीज मिलते तो हैं लेकिन वे इलाज से ठीक हो जा रहे...