नई दिल्ली, मई 22 -- पहले जांच और अब बड़े घाटे का सामना कर रहे इंडसइंड बैंक को प्रमोटर अशोक पी हिंदुजा का समर्थन मिला है। इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) के चेयरमैन अशोक पी हिंदुजा ने बैंक के चौथी तिमाही के निराशाजनक नतीजों के बाद बैंक के चेयरमैन और निदेशक मंडल पर भरोसा जताया है। इस बीच, सेबी चेयरपर्सन ने बैंक के अधिकारियों की जांच की बात कही है।बैंक के प्रमोटर ने किया सपोर्ट अशोक पी हिंदुजा ने कहा कि बोर्ड ने विसंगतियों और संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए उचित और त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ये प्रयास शासन और पारदर्शिता मानकों को बढ़ाने और संस्थान में विश्वास बहाल करने में मदद करेंगे। उन्होंने बोर्ड की निगरानी में प्रबंधन की समन्वित कार्रवाइयों की भी प्रशंसा की और कहा कि इससे व्यवसाय को स्वस्थ रखने और मजबूत पूंजी प...