शाहजहांपुर, मई 19 -- ददरौल, संवाददाता। भावलखेड़ा विकासखंड के चौढेरा गांव में ग्रामीणों का धरना रविवार को 18वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर छह मई से लगातार धरने पर बैठे हैं। धरनास्थल पर ग्रामीणों की तादाद में कोई कमी नहीं आ रही है, और वे अपनी मांग पर अडिग हैं। धरना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चौढेरा गांव के पास स्थित है, जहां से यह हाईवे गुजरता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कीमती कृषि भूमि के अधिग्रहण के बाद अब उनके खेत सड़क के दूसरी ओर चले गए हैं। ऐसे में खेतों तक पहुंचने, मवेशियों की आवाजाही और शव यात्रा जैसे जरूरी कार्यों के लिए अंडरपास अत्यंत आवश्यक है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि 12 मई को सिटी मजिस्ट्रेट और ...