संभल, मई 23 -- शहर के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण चौराहों में से एक चंदौसी चौराहा अब नए स्वरूप में नजर आने की तैयारी में है। चौड़ीकरण के लिए चलाया जा रहा प्रशासन का विशेष अभियान चौथे दिन भी पूरी तेजी से जारी रहा। जेसीबी मशीनें दिनभर गरजती रहीं और सड़क किनारे बने अतिक्रमण को एक-एक कर ढहाया जाता रहा। रात्रि में प्रशासन ने चौराहे पर स्थित पुराने गोल चक्कर को भी ढहा दिया। प्रशासन के इस कदम से जहां यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में बड़ी उम्मीद जगी है, वहीं लोग भी आगे आकर अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने लगे हैं। कुछ दुकानदार अपने निर्माण स्वयं हटा रहे हैं तो कुछ लोग हथौड़े लेकर सामान बचाने में जुटे हैं। यह बदला हुआ दृश्य शहर में नागरिक चेतना का भी परिचायक बन रहा है। मुरादाबाद रोड की ओर बनी वर्षों पुरानी दुकानों को भी अब अतिक्रमण की सूची में शामिल ...