नोएडा, अप्रैल 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शाहबेरी में स्थित बालाजी एनक्लेव के निवासियों ने रोड चौड़ीकरण के दौरान हो रही समस्याओं से परेशान होकर सड़क पर शुक्रवार देर रात को प्रदर्शन किया। निवासियों ने सड़क जाम करते हुए अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। आरोप है कि शहाबेरी में रहने वाले लोगों को ही अंदर जाने से रोका जा रहा है। गर्भवती महिला को अंदर ले जाते समय गार्ड ने वाहन को नहीं जाने दिया। साथ ही, उनकी कालोनी के बाहर रास्तों को खोद दिया गया है, जिसका लोगों द्वारा विरोध जताया गया। बालाजी एनक्लेव के निवासी पंकित ने बताया कि शहाबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते वहां रहने वाले निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह डॉक्टर को दिखा के वापस ...