उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव। सालों से संकरे माखी-रसूलाबाद का चौड़ीकरण किया जाएगा।शासन ने सड़क को सात मीटर चौड़ा बनाने की मंजूरी दे दी है। कुल 26.17 करोड़ की परियोजना के लिए पहली किश्त के रूप में 5.23 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। माखी-रऊ-रसूलाबाद मार्ग करीब 15.06 किमी लंबा और फिलहाल 3.75 मीटर चौड़ा है। लोक निर्माण विभाग ने इसके चौड़ीकरण और नवनिर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे अनुमति मिल गई है। पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड के एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि शासनादेश जारी हो चुका है और निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। सड़क चौड़ी होने से माखी, रऊ और रसूलाबाद क्षेत्र के आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...