मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी। चौठ चंद्र एवं तीज पर्व को लेकर बाजार में सोमवार को फल और दूध की खूब बिक्री हुई। पर्व को लेकर बाजार में सभी प्रकार के फलों का दाम आसमान छू रहा था। सेब 130 से 200 रुपये प्रति किलो, अनार 150 से 200 रुपये पति किलो, नारियल पानी वाला 100 रुपये पीस, खीरा 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। मिट्टी एवं बांस के बर्तन की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ लगी थी। मिठाईकी दुकानों पर लोग अपने पंसद की मिठाई खरीद रहे थे। मंगलवार को जिले के लोग विधि विधान से चौठ चंद्र भगवान की पूजा करेंगे। महिलाएं तीज व्रत करेगी। ऐसे में देर शाम तक लोगों ने बाजार में तीज एवं चौठ चन्द्र पर्व को लेकर खरीदारी की। कपड़ा की दुकानों पर भी महिलाएं तीज व्रत को लेकर साड़ी खरीद रही थी। वहीं तीज को लेकर ज्वेलरी दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई। चौठ चन्द्र...