समस्तीपुर, अगस्त 26 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह चौठचंद पर्व में दूध के लिए लोग भटकते रहे। लोग सुबह से ही दूध के लिये से दूध सेंटर, दुधारू पशु पालकों के यहां आते जाते दिखे। इस दौरान अधिकांश लोगों को जरूरत के हिसाब से दूध नहीं मिला। लोगों को पशुपालकों ने काफी कम मात्रा में दूध उपलब्ध कराया। स्थानीय लोगों ने बताया की दही के लिए तो किसी तरह दूध का इंतजाम हो गया है लेकिन खीर के लिए दूध होना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि गांव के सभी घरों में यह पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। इसके लिये लोगों को खीर बनाने के लिये दो से तीन लीटर दूध की जरूरत होती है। पर्याप्त दूध नहीं मिलने से पूजा करने वाले लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...