नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Chauthchandra: हस्त नक्षत्र से हरतालिका तीज की पूजा आज की जा रही है। इस दिन पूजा अर्चना के साथ मां पार्वती की कथा भी सुनी जाती है, जिसमें मां पार्वती की विशेष पूजा होती है। इस दिन मुख्य रूप से शिव-पार्वती और मंगलकारी गणेश जी की पूजा अर्चना करने का विधान है। सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत आज 26 अगस्त को रखेंगी। दोपहर में कथा सुनेंगी और शाम को चंद्रमा की पूजा होगी। मिथिला और सीमांचल के हिस्सों में चौरचन का पर्व भी बड़े श्रद्धा-भाव से मनाया जाता है। इसे चोरचन्ना पाबनी, चौथ चांद या चौथ चंद्र पूजा भी कहा जाता है। शाम होते ही महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना करेंगी। यहां जानें यह भी पढ़ें- हरतालिका तीज पर कैसे की जाती है माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा, पढ़ें विधि यह भी पढ़ें- हरता...