अल्मोड़ा, दिसम्बर 17 -- अल्मोड़ा। चौघानपाटा, तल्ला जोशी खोला व आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की ओर से रात्रि गश्त की गई। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से घर, रास्तों और आंगन में पर्याप्त रोशनी रखने, झाड़ियां, ऊंची घास व खंडहर साफ रखने, बच्चों को रात के समय अकेले बाहर न भेजने की अपील की। साथ ही गुलदार दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने को कहा। यहां अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा, सत्येंद्र सिंह नेगी, ऋषभ सेमवाल, राहुल मनराल, कविता, मयंक बेलवाल, नीरज नेगी, मनोज जोशी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...