मुजफ्फर नगर, जून 25 -- गांव कुरथल में चौगामा नहर की पटरी टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गई। नहर का पानी खेतों से गांव कुरथल की गलियों में पहुंच गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। क्षेत्र में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बनाई गई चौगामा नहर किसानों को लाभ के स्थान पर हानि पहुंचा रही है। क्योंकि यह नहर बरसाती नाला बनकर रह गई है। इस नहर में केवल बरसात का पानी ही छोड़ा जाता है। बरसात में नहर की पटरी कहीं से भी टूटकर किसानों की फसलों को जलमग्न कर नुकसान पहुंचाती है। गांव कुरथल में नहर की पटरी टूटने से किसान प्रेमपाल, राकेश, जनक, मोनी, तिलकू सहित दर्जनों किसानों की गन्ने व ज्वार की फसलें जलमग्न हुई। उसके बाद पानी से तालाब भर गया और पानी गांव की गलियों में पहुंच गया है। हालाकि पानी पीछे से अब कम हो ग...