बागपत, सितम्बर 3 -- टीकरी के जंगल में चौगामा नहर की पटरी टूट कर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों में पानी घुस गया। जिससे किसान को फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है। किसानों की सूचना पर सिंचाई विभाग द्वारा नहर का पानी रोका गया। दोघट माइनर में सोमवार देर रात अचानक पानी छोड़ दिया गया। माइनर में छोड़ा गया पानी टीकरी के जंगल में जगह-जगह नहर की पटरी टूटकर किसानों के खेतों में खड़ी ज्वार,गन्ना आदि की फसलों में भर गया। पानी भरने से फसलों में सड़न बन गई। मंगलवार सुबह खेतों में कार्य करने गए किसानों को नहर के पानी से फसलें लबा लब मिली। किसान राहुल राठी, नवीन प्रकाश, यश, सनी ने टूटी नहर पटरी को कट्टों में मिट्टी भर रोकने का प्रयास किया, लेकिन घंटे तक कड़ी मशक्कत करने पर भी टूटी नहर पटरी का पानी नहीं रुक पाया। बताया कि नहर के पानी से सुधीर, जसबीर, सत्यवीर,...