बक्सर, मई 22 -- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीओ राकेश कुमार ने गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम के अचानक पहुंचने से अस्पताल कर्मी अलर्ट हो गये। इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया। वहीं, स्पेशल लू वार्ड की स्थापना की गई। एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डॉ मितेंद्र कुमार से अस्पताल की गतिविधियों की जानकारी ली। इसके बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, रिक्त पदों के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने मरीजों से भी बात की और उनका हाला जाना। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, लैब, डिस्पेंसरी, एक्स-रे रूम, प्रसूति कक्ष, इमरजेंसी रूम, जनरल वार्ड की जांच की गई। इस दौरान अस्पताल के आस पास सफाई ...