बक्सर, अगस्त 13 -- चौगाईं, एक संवाददाता। स्थानीय अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को राजस्व महा-अभियान की सफलता को लेकर राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और सर्वे अमीन को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जमीन संबंधित मामलों का निष्पादन और जमीन सर्वे के कार्य में तेजी लाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ गौतम कुमार व संचालन बीडीओ अल्पिका सिंह ने किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह व राजद नेता हरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान सीओ ने कर्मियों को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर विस्तार से जानकारी दी। यह अभियान राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तहत जमीन के कागजात में कराए सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वारा स्लोगन के साथ कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में राजस्व कर्मी एवं जनप्...