मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- राजगढ़, मिर्जापुर । क्षेत्र के चौखड़ा गांव में शुक्रवार को तालाब किनारे बैठे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई । सुकृत वन रेंज के चौखड़ा गांव निवासी कृष्णानंद के तालाब में गुरुवार सुबह मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों वन विभाग को सूचना दिया।मगरमच्छ पकड़े के लिए मौके पर पहुची वन विभाग की टीम तालाब में अधिक पानी होने पर वापस लौट गई। शुक्रवार की सुबह फिर मगरमच्छ तालाब के पानी से निकल कर बाहर बैठा हुआ था।ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की मगरमच्छ को अपने साथ ले गई । सुकृत वन रेंजर हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि मगरमच्छ को डोगिया बाध में छोड़ा गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...