अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- चौखुटिया। पुलिस ने चौखुटिया से गुम हुए मोबाइल को थराली से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, एक माह पूर्व चौखुटिया कोतवाली में एक मोबाइल गुम होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने पुलिस ने शिकायत को सीईआईआर पोर्टल में भेजा। एएसआई पुष्कर सिंह खाती के प्रयासों के बाद मोबाइल को थराली से बरामद कर लिया गया है। मोबाइल स्वामी नीरज कुमार ने पुलिस का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...