अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर आखिरकार सोमवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आमरण अनशन स्थल रामगंगा आरती घाट से पूरे बाजार में रैली निकाली। सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस में आंदोलनकारियों के साथ स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों के नेताओं और विभिन्न संगठनों ने शिरकत की। चौखुटिया का सीएचसी रेफरल सेंटर बन गया है। न यहां विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और न ही मरीजों को बचाने के संसाधन दिए गए हैं। इससे लोग लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। कुछ समय पहले सीएम धाम और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन आश्वासन पूरे नहीं हुए। इससे नाराज होकर दो अक्टूबर को पूर्व सैनिक भुवन कठायत और बचे सिंह आमरण अनश पर बैठ गए। इस दौरान स्थानीय लोगों को उन्हें समर्थन मिलता रहा।...