अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- क्षेत्र के जुकानी तोक में तेज बारिश से आंगन की सुरक्षा दीवार गिर गई। इससे मकान के लिए खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से जल्द सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। चौखुटिया में बीते दो दिनों से भारी बारिश हुई। इससे खीड़ा क्षेत्र के जुकानी तोक में एक मकान के आंगन की सुरक्षा दीवार गिर गई। मलबा गिरने से अब मकान के लिए खतरा पैदा हो गया है। प्रभावित परिवार को कहना है कि बारिश के चलते सुरक्षा दीवार गिरी है। अगर बारिश जारी रही तो भवन के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है। जिससे पहले किसी प्रकार की अनहोनी हो सुरक्षा दीवार का निर्माण करना जरूरी है। ग्रामवासियों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन देते हुए मदद की गुहार लगाई है। प्रभावित परिवार, स्थानीय खीमचंद्र ने प्रशासन से आपदा मद के तहत शीघ्र दीवार निर्माण की मांग की है।...