अल्मोड़ा, जून 17 -- चौखुटिया, संवाददाता। लोनिवि विश्राम गृह में मंगलवार को सस्ता गल्ला राशन विक्रेता संघ की बैठक हुई। बैठक में विक्रेताओं ने समस्याओं को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। जल्द निदान नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी। मंगलवार को हुई बैठक में विक्रेताओं ने जमकर नारेबाजी की। कोरना काल, एमडीएम, जनवरी से लंबित, दूरस्थ क्षेत्रों में घोड़ा से राशन ढुलान के बिलों के जल्द भुगतान की मांग की। उन्होंने कहा कि डीलर को तोल कर राशन देने के बाद भी ईपीओएस मशीन से राशन बांटा जाएगा। साथ ही जिला संगठन की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन का पूरा समर्थन कर अगस्त तक राशन वितरण नहीं करने का आह्वान किया। यहां ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह कुमैया, दयाल सिंह, नंदकिशोर मासीवाल, शिव दत्त, महेश जोशी, नारायण राम, रमेश चंद्र, नारायण सिंह, प्रदीप मेहरा, कौशल...