अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- राजकीय इंटर कॉलेज में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही यूपीए गजट नोटिफिकेशन का विरोध करते हुए प्रतियां आगे के हवाले की। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ब्लॉक इकाई के आह्वान पर बड़ी संख्या में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों सहित शिक्षकों ने यूपीएस व एनपीएस लिखे पत्रों की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रकट किया गया। कहा कि सरकार के तुगलकी फरमान को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। यहां ब्लॉक अध्यक्ष जीवन मेहरा, राजकीय शिक्षक संघ के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया, जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी, ब्लॉक मंत्री सुबोध कांडपाल, शिवानी बोठियाल, हरीश अधिकारी, सतीश तिवारी, एससीएसटी शिक्षक संघ के राजेंद्र विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट संघ से संजय, आनंद, आनंद नेगी, मोहन पांडेय, बालादत्त, वीरेंद्र सती, ग...