अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- तड़ागताल के टेड़ागांव में मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का पुतला फूंका। कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग की। साथ ही मां नंदा से पहाड़ विरोधी जनप्रतिनिधियों को शुद्धि बुद्धि देने की कामना की। मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने टेडागांव के पास कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का पुतला फूंका। जमकर नारेबाजी की। कहा कि प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने पहाड़ विरोधी बयान देकर की जनता की भावनाओं को तार तार करने का काम किया है। राज्य के निवासी जनप्रतिनिधियों के इस तरह के बयान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई। साथ ही स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के बर्ताव की भी आलोचना की। कहा कि मां नंदा देवी से राज्य विरोधी शक्तियों का विनाश कर जनप्रतिनिध...