अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- क्षेत्र में बारिश के कारण कई पेयजल और सिंचाई योजनाओं को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा बाजार में लोगों की दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया। साथ ही भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। चौखुटिया-जौरासी सड़क में गजार के पास एक कार भी खाई में गिर गई। चौखुटिया में बारिश से रामगंगा नदी सहित क्षेत्र के सभी नाले, गधेरे ऊफान पर हैं। रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने भी नदी के छोर पर बसे लोगों को अलर्ट कर दिया है। बुधवार को नदी का का पानी आरती घाट के ऊपर से बहने लगा। अगनेरी पंप हाउस में भी पानी घुस गया। साथ ही रामगंगा के दोनों छोरों पर भूकटाव से कृषि भूमि भी बह गई। कई पेयजल व सिचाई योजनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बाजार में एक कंप्यूटर संस्थान व प्रताप सिंह की राशन दुकान में पानी घुस गया। उड़लीखान में देवराम के आंगन की दीवार टू...