बागेश्वर, अक्टूबर 10 -- चौखुटिया। सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों और संसाधनों को लेकर लोगों का आंदोलन नवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। वहीं, गुरुवार रात पुलिस ने आमरण अनशन पर बैठे एक और आंदोलनकारी को उठा लिया। उनकी जगह प्रधान नरेंद्र सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अब आमरण अनशनकारियों की संख्या तीन हो गई है। साथ ही पूर्व विधायक महेश नेगी सहित आठ लोग क्रमिक अनशन में डटे हुए हैं। सैकड़ों लोग आंदोलन के समर्थन में धरना दे रहे हैं। लोगों ने साफ किया है कि वह अस्पताल का उच्चीकरण नहीं जानते हैं। वह सीएचसी के मानकों के तहत डॉक्टरों और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...