अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- चौखुटिया। एक स्कूल संचालक ने डंपर चालक पर क्षतिपूर्ति नहीं देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शाहिद राजा कहना है कि 30 दिसम्बर को डंपर चालक ने पीपधार के पास उनकी स्कूल बस को टक्कर मार दी थी। हालाकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई। उस समय डंपर चालक ने क्षतिपूर्ति का वादा किया था, लेकिन अब मुकर रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...