अल्मोड़ा, दिसम्बर 20 -- चौखुटिया में जमणिया चौकुड़ी में वन विभाग का सर्च अभियान चौखुटिया। भालू के हमले के बाद जमणिया व चौकुड़ी में वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। शुक्रवार सुबह वन कर्मियों ने रामपुर, सिमलखेत, जमणिया, चौकुड़ी में गश्त की। उप वनाधिकारी काकुल पुण्डीर, रेंज अधिकारी चंथरिया गोपाल दत्त जोशी के नेतृत्व में टीम ने भालू की तलाश की। लेकिन भालू कहीं नजर नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...