अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- चौखुटिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और संसाधन मुहैया कराने की मांग के लिए लोगों का आंदोलन जारी है। अब तक मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों की ओर से आज जन आक्रोश महा रैली निकाली जा रही है। इसके लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। आंदोलन स्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं। अभी भी लोगों का आना जारी है। लोगों का कहना है कि धरातल पर कार्य होने तक आंदोलन पर डटे रहेंगे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...