अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- खीड़ा क्षेत्र के चुलेरासीम में गुरुवार को क्रशर प्लांट लगाने के लिए पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। अधिकारियों और ठेकेदार के पहुंचते ही ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन की टीम को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक बीते छह माह से खीड़ा क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे क्रशर लगाने के लिए विभिन्न ठेकेदार पहुंच रहे थे। इसके विरोध में ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को पत्र भी भेजा था। गुरुवार को क्रशर लगाने के संबंध में तहसीलदार तितिक्षा जोशी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक, संबंधित ठेकेदार व खनन विभाग के अधिकारी पहुंचने वाले थे, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीण सुबह से ही प्लांट लगने के स्थल पर एकत्रित हो गए। जैसे ही अधिकारी और ठेकेदार वहां पहुंचे ग्रामीणों ने व...