अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। चौखुटिया सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और संशाधनों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर लोगों को आमरण और क्रमिक अनशन जारी है। आमरण अनशनकारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए शनिवार रात पुलिस की टीम उन्हें उठाने पहुंच गई। लेकिन लोगों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि रविवार को दो आमरण अनशनकारी को उठाकर रानीखेत भेज दिया गया। पूर्व सैनिक भुवन कठायत से शुरू हुए आंदोलन में अब बड़ी संख्या में लोग शामिल हो गए हैं। आमरण और क्रमिक अनशन में बैठने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संयोजक भुवन का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उन्हें रानीखेत के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इसके बाद बचे सिंह, पार्वती मिश्रा को भी पुलिस ने उठा लिया। वहीं, भोपाल सिंह बोहरा बीते पांच...