अल्मोड़ा, अगस्त 12 -- चौखुटिया। परेशानी का सबस बनी चौखुटिया गोदी-खीड़ा-बछुवाबान-माईथान सड़क पर रविवार को फिर से मलबा आ गया। इससे मंगलवार को भी यहां से वाहनों और पैदल आवाजाही बाधित रही। ग्राम पंचायत खीड़ा क टन्डौ रौ के पास की पहाड़ी मुसीबत का सबब बनी हुई है। नौ दिन पूर्व यहां पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया था। इससे सात दिन तक आवाजाही बाधित रही थी। इससे लोगों के लिए पैदल मार्ग भी बंद हो गया था। सात दिन तक बच्चे स्कूल नहीं जा पाए थे। दो दिन पहले ही तमाम मशक्कत के बाद आवाजाही सुचारू हो पाई थी। लेकिन रविवार को एक बार फिर भूस्खलन होने से आवाजाही बाधित हो गई। इससे फिर से ग्रामीण परेशानी में फंस गए हैं। सोमवार को मार्ग से वाहनों की आवाजाही तो दूर लोग पैदल तक नहीं चल पाए। इससे बच्चे फिर से स्कूल नहीं गए। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे को देखते हु...