अल्मोड़ा, सितम्बर 7 -- चौखुटिया। नगर पंचायत की ओर से सभाषदों और व्यापारियों की बैठक हुई। रविवार को हुई बैठक में नगर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं पर चर्चा हुई। नगर पंचायत को आदर्श बनाने का आह्वान किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चारों वार्डों के सभाषद, स्थानीय लोग और व्यापारी मौजूद रहे। लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के सुझाव लिए गए। ईओ ने विकास को लेकर रोड मैप बनाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...