अल्मोड़ा, जून 13 -- चौखुटिया। क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान चौखुटिया-द्वाराहाट मार्ग पर चीड़ का विशालकाय पेड़ भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यात्रियों ने पेड़ को हटाकर आवाजाही सुचारू की। चौखुटिया क्षेत्र में सुबह से ही झमाझम बारिश जारी रही। सुबह करीब दस बजे द्वाराहाट-चौखुटिया मोटर मार्ग के पंथीन गाड़ के पास बीच सड़क एक चीड़ का पेड़ धराशाही हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...