अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- चौखुटिया। पिछले कईं दशकों से तड़ागताल-गरुड़ को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की मांग वन भूमि के अड़ंगे से ठंडे बस्ते में चली गई है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं समेटे तड़ागताल क्षेत्र मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल के आगामी 23 अगस्त के तड़ागताल दौरे को लेकर चौखुटिया के साथ ही गरुड़ के लोग भी आशान्वित हैं। लोगों को उम्मीद है कि उनके आगमन से वन भूमि के कारण अटकी पड़ी दोनों क्षेत्रों के बीच की करीब बीस किमी सड़क के निर्माण की दिशा में ठोस शुरुआत होगी। इसके अलावा बहुउद्देशीय तड़ागताल झील के सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण की पहल को भी बल मिल सकता है l स्थानीय लोगों के मुताबिक चौखुटिया के तड़ागताल के खोला तक सड़क बनी चुकी है। इससे आगे बिनसर फिर सुखाताल तक करीब नौ किमी सड़क बनानी शेष है। वहीं, ग...