अल्मोड़ा, दिसम्बर 31 -- चौखुटिया। ग्राम पंचायत भनोटिया में दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में फंस ही गया। मंगलवार रात फंसे गुलदार का वन विभाग ने रस्क्यू किया और अल्मोड़ा स्थिति मृग विहार पहुंचाया। इससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। चौखुटिया क्षेत्र में जगह-जगह गुलदार की दहशत है। बीते 10 दिनों में ही गुलदारों ने कई जगह हमले कार मवेशियों को मार दिया है। भनोटिया में भी लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई थी। मंगलवार रात वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस गया। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का रेस्क्यू किया। रेंजर जौरासी उमेश चंद्र पांडे ने बताया कि कैद हुआ गुलदार नर है। उम्र करीब पांच साल और लंबाई ढाई मीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...