अल्मोड़ा, जुलाई 25 -- चौखुटिया। ब्लॉक में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रत्याशियों को मतगणना का इंतजार है। यहां 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 23329 मतदाताओं में 12975 महिलाओं और 10354 पुरुषों ने भागीदारी की। पुरुषों की तुलना में 2621 महिला मतदाता अधिक रहीं। ब्लॉक के 20 प्रधान और एक बीडीसी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 75 ग्राम प्रधानों और 32 क्षेत्र पंचायत के साथ तीन जिला पंचायत सदस्यों का भाग्य मतपेटी में बंद है। अब प्रत्याशियों को 31 जुलाई का इंतजार है। वहीं, शुक्रवार दिन भर प्रत्याशी अपनी स्थिति को तौलते हुए नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...