अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- चौखुटिया। जेठुआ गांव में अब बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सोमवार रात स्कूटी चोरी होने के प्रयास के बाद ग्रामीणों की ओर से यह निर्णय लिया गया है। साथ ही पुलिस से भी क्षेत्र में रात्रि में गश्त लगाने की मांग की है। ग्रामीणाों के मुताबिक, सोमवार रात में भगोती-लालुरी मोटर मार्ग में जेठुआ पर खड़ी स्कूटी को चोरों की ओर चुराने का प्रयास किया गया। गांव के समीप रोज की तरह स्कूटी के साथ अनेक वाहन खड़े थे, लेकिन मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो वहां एक स्कूटी वहां पर नहीं थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद लगभग एक किलोमीटर आगे सड़क के किनारे स्कूटी मिली। इसमें चोरों की ओर से तोड़ फोड़ भी की गई थी। इसके बाद ग्रामीणों की ओर से अब अज्ञात बाहरी व्यक्तियों के गांव में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई है। कहा...