अल्मोड़ा, नवम्बर 4 -- चौघानपाटा में मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और देहरादून कूच के लिए गए आंदोलनकारियों को हिरासत में लेने पर आक्रोश जताया। मंगलवार को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा पहुंच सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदहाल बनी हुई हैं। अस्पतालों में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं हैं। पहाड़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। कार्यकर्ताओें ने सरकार से अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...