चम्पावत, जुलाई 12 -- लोहाघाट। चमदेवल के चौखाम बाबा मंदिर में 29 जुलाई से महा शिवपुराण होगा। आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने बैठक में चर्चा की। ग्रामीण राहुल सिंह और लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर युवाओं को जिम्मेदारी दी गई। गुमदेश क्षेत्र के चौपता, शिलिंग, बस्कुनी, नेवलटुकरा, मड़, सिरकोट, जिन्डी, जाख चमौला खुरपाली, पुल्ला, पोखरी, खेतकुनी गुरेली आदि क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा। कथा वाचक खिलानंद कलौनी होंगे। बैठक में नर सिंह धौनी, जोगा सिंह, तारा सिंह, दरबान सिंह, खुशाल सिंह, मदन कलौनी, कीर्ति कलौनी, गुमान सिंह, हीरा भंडारी, गुमान प्रथोली, शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...