चम्पावत, जुलाई 29 -- गुमदेश क्षेत्र के चौखाम बाबा मंदिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में चौखाम बाबा मंदिर से चौपता चमू देवता खल तक कलश यात्रा निकाली। मंगलवार सुबह चौखाम बाबा मंदिर में चन्द्रशेखर कलौनी ने पूजा अर्चना की। मुख्य यजमान राकेश सिंह धौनी और मंजू देवी सपत्नीक रहे। कथा के शुभारंभ में महिलाओं ने चमदेवल में कलश यात्रा निकाली। युवाओं ने चमू देवता के जयकारों से क्षेत्र को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। दोपहर बाद कथा वाचक खिलानंद कलौनी ने शिव महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन में नर सिंह धौनी, देव सिंह, गुमान सिंह प्रथोली, डुंगर सिंह प्रथोली, कुंदन सिंह, युगल किशोर धौनी, दीवान सिंह, मदन कलौनी, शंकर चंद, पुष्कर चंद, राहुल सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह पुजारी, जोगा सिंह, हरक सिंह भं...