सीतापुर, सितम्बर 17 -- पिसावां, संवाददाता। जिले में बाघ, तेंदुआ व जंगली जानवरों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज किसी न किसी इलाके में वह अपनी आमद दर्ज करा रहा है। विकास खंड के अकोहरा ग्राम सभा के मजरा चौखड़िया गांव में बुधवार की सुबह जंगली जानवर ने एक नीलगाय को अपना निवाला बना डाला। सुबह जब ग्रामीण चारा लेने के लिए खेतों की तरफ गए। तो उन्हें नीलगाय का क्षत विक्षत शव खेत के किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान आमिर को दी। प्रधान द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे वन दारोगा विनीत सक्सेना ने अपनी टीम के साथ मौके पर जांच-पड़ताल की। वन दरोगा विनीत सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल के निकट पानी का भराव और गन्ने की घनी फसल होने के कारण कोई भी पगचिह्न नहीं मिल ...