कन्नौज, अप्रैल 8 -- तालग्राम, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय चौखटा में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्याप करण सिंह व प्रधान सर्वेश कुमार ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षक सुनील कुमार व निशि पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस दौरान एशिया कटियार, सुनीता देवी, विक्रम शाक्य, सुमित कुमार, पंकज, डॉ. रजनीश द्विवेदी, राम सिंह, सुहैल, विमलेश, राजू, आशीष ने अतिथियों को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट किए। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया। हाल ही में प्राथमिक विद...