प्रयागराज, मई 12 -- कीडगंज में चौखंडी के बड़े हिस्से को बारिश के दौरान जलभराव से बचाने के लिए तैयार हो रहे ढांचे का महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने निरीक्षण किया। जलकल और सीएंडडीएस के इंजीनियरों के साथ जलभराव वाले मोहल्लों को देखा। गेट नंबर 13 पर लगाए जा रहे पंपों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद महापौर ने बताया कि चौखंडी को जलभराव से बचाने के लिए पांच करोड़ 85 लाख रुपये खर्च कर गेट नंबर 13 पर पंप लगाए जा रहे हैं। 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। महापौर के मुताबिक, अब तक बारिश का पानी निकालने के लिए लगाए जा रहे पंपों का काम पूरा हो जाता, लेकिन महाकुम्भ आयोजन के लिए दो महीने तक काम रोकना पड़ा। अब बारिश के पहले ढांचा तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। महापौर ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में बिजली-पानी की समस्या पर भी लोगो...