मुंगेर, अगस्त 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थानान्तर्गत चौखंडी निवासी 56 वर्षीय किसान दिनेश यादव की मौत रविवार की शाम को गंगा में डूबने से हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे गोताखोरों की टीम ने दिनेश यादव का शव चौखंडी के समीप ही गंगा से बरामद कर लिया। बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब 4 बजे चौखंडी निवासी दिनेश यादव गंगा के किनारे बैठे थे। एक बकरी को डूबते देख वह बचाने गए, बकरी बचाने के क्रम में वह डूब गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी। अंचलाधिकारी और एसडीओ की सूचना पर गोताखोर तुरंत चौखंडी पहुंचे और मोटरवोट की सहायता से डूबे व्यक्ति को गंगा के पानी से बरामद किया। लेकिन तब तक दिनेश यादव की मौत हो चुकी थी। गोताखोरों ने शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। दिनेश यादव की मौत के बाद पत्नी नीलम देवी, पुत्र सिक्को यादव, विक्को यादव, पुत...