अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। वीसीए ग्राउंड अकबरपुर में आयोजित अम्बेडकरनगर क्रिकेट लीग में बुधवार को तीसरा मुकाबला चौक स्टेडियम लखनऊ और युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी, फैज़ाबाद के बीच हुआ। जिसे चौक स्टेडियम लखनऊ ने आसानी से जीत लिया। युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया गया। लेकिन उनकी टीम केवल 29 ओवर में 130 रनों पर सिमट गई। चौक स्टेडियम केगेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी। अर्हान ने तीन विकेट, जबकि आयुष ने 2 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी चौक स्टेडियम लखनऊ की टीम ने केवल 17.4 ओवर में 131 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। लकी कुमार निषाद ने मात्र 39 गेंदों पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें नौ आकर्षक चौके शामिल थे। उनके जोड...