हाजीपुर, मई 6 -- जंदाहा। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने घर से घरेलू सामान खरीदने गुरु चौक गई एक नाबालिग लड़की को पुरानी रंजिश के कारण गलत नीयत से अगवा कर लिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अगवा गई नाबालिक लड़की के पिता ने अपने ग्रामीण रोहित कुमार, सविता देवी, मुनमुन सिंह, चुनचुन सिंह, सूर्यदेव सिंह एवं हाजीपुर पानी टंकी निवासी अमित कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री बीते 28 अप्रैल के शाम करीब 3 बजे अपने घर से गुरु चौक कुछ घरेलू सामान खरीदने गई थी जो देर शाम तक वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपियों के साथ उसे देखा गया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि रोहित कुमार उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर बेचने एवं जान मारने की नीयत ...