लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चौक सराफा बाजार से आभूषण चोरी करने वाले अपराधियों को पकड़ने पर चौक सर्राफा एसोसिएशन ने सोमवार को पुलिस टीम को सम्मानित किया। संगठन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने चौक प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक पंकज यादव, सब इंस्पेक्टर लवलेंद्र सिंह व राहुल मिश्रा को सम्मानित किया। संगठन के वरिष्ठ महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दिनों कारखानदार धर्मेंद्र के यहां कार्यरत एक कारीगर ने 700 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया था, जिसे चौक पुलिस ने पकड़कर माल बरामद किया। इसी प्रकार कृष्णा रस्तोगी ऑर्नामेंट्स में हुई टप्पेबाजी और आलोक की दुकान से कर्मचारी द्वारा चोरी की गई चांदी को भी पुलिस ने बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में पुलिस क...