लखनऊ, अक्टूबर 11 -- चौक के पाटानाला पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर जहूर टेली कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान की टीन की छत व फॉल सीलिंग काट कर चोरों ने लगभग 20 लाख के मोबाइल फोन व नकदी चोरी कर ली। सुबह दुकान खोलने के टाइम कारोबारी को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौक क्षेत्र के जौहरी मोहल्ला निवासी मो. नफीस व अरशद की पाटा नाला पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर जहूर टेली कम्युनिकेशन प्वाइंट के नाम से मोबाइल की शॉप है। नफीस के मुताबिक प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात 10:30 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे जब वह दुकान पहुंचे और शटर खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की छत की टीन व फॉल सीलिंग कटी हुई थी। जिससे अंदाजा लग रहा है कि चोर चोर पीछे के रास्ते से आए और फॉलसीलिंग काट ...